अयोध्या केसः कौन सी है वह किताब जिसमें लगा नक्शा सुप्रीम कोर्ट में राजीव धवन ने फाड़ा

  • सुप्रीम कोर्ट में फाड़ा गया नक्शा

  • मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा

  • हिन्दू महासभा की ओर से किया गया था पेश


सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या मामले पर आखिरी सुनवाई के दौरान जोरदार बहस देखने को मिली. बुधवार को जब सुनवाई के दौरान हिन्दू महासभा की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने दलीलें देनी शुरू की तो मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के साथ उनकी तीखी तकरार हुई. कोर्ट की कार्यवाही के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने विकास सिंह द्वारा पेश किए गए एक नक्शे को फाड़ दिया और उसके पांच टुकड़े कर दिए.


वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने इस नक्शे को पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की किताब 'Ayodhya Revisited' से निकालकर अदालत में पेश किया था. ये किताब 2016 में प्रकाशित की गई थी. इस किताब में लिखा गया है कि अयोध्या स्थित राम मंदिर को 1528 में मीर बाकी ने ध्वस्त नहीं किया था. बल्कि इसे 1660 में औरंगजेब के रिश्तेदार फिदाई खान ने तोड़ा था.


 


उदार राजा था बाबर


इस किताब में कहा गया है कि बाबर एक उदार शासक था और विवादित बाबरी मस्जिद के निर्माण में उसका कोई रोल नहीं था. इस किताब में कहा गया है कि अयोध्या में मात्र एक सबूत था जिससे साबित होता था कि इस मंदिर को बाबर से निर्देश के बाद मीर बाकी ने तोड़ा था. ये सबूत था दो शिलालेख. किताब में कहा गया है कि मीर बाकी से जुड़ा ये सूबत झूठा है.


6 दिसंबर को ध्वस्त किया गया ढांचा बाबरी मस्जिद नहीं









किशोर कु


Popular posts
डीटीसी के 44 ड्रााइवरों के खिलाफ मामला दर्ज दिल्ली पुलिस ने 29 मार्च को प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए 44 दिल्ली परिवहन निगम बस ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है "बस ड्राइवर, कंडक्टर और डीआईआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम) के प्रमुख सीके गोयल और अन्य सरकारी कर्मचारियों ने अपराध किया है।
आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज के स्कूलों में रह रहे है 145 प्रवासी मजदूर दिल्ली मैं कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन के बीच आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज में सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 145 प्रवासी मजदूर को रखा गया है।
लॉकडाउन के चलते आज मंदिरों में भी भीड़ नजर नहीं आ रही
Image
गुरुग्राम में 10 में नौ मरीज ठीक हुए गुरुग्राम के दस कोरोना वायरस रोगियों में से 9 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 120 हुई : अरविंद केजरीवाल दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के चलते 766 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 112 पॉजिटिव , बाकि संदिग्ध हैं। 112 में से एक वेंटिलेटर पर है जबकि दो ऑक्सीजन पर है। 109 लोगों की स्थिति सामान्य है। मरकज से निकाले गए 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 1810 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। दिल्ली में आज सुबह तक कुल 120 संक्रमित। हालांकि शाम तक संक्रमितों का आंकड़ा 152 तक जा पहुंचा है।