ऋतिक-टाइगर की वॉर की नॉनस्टॉप कमाई, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े ये 15 रिकॉर्ड

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर ने ओपनिंग डे ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.  तीन भाषाओं में रिलीज हुई वॉर ने टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन को उनके करियर की सबसे सक्सेफुल और हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म दी है. फिल्म 300 करोड़ के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. एक नजर डालते हैं वॉर के बॉक्स ऑफिस पर तोड़े गए 15 रिकॉर्ड्स पर...


#1. वॉर ने ओपनिंग डे हिंदी रीजन में 51.60 करोड़ और तमिल-तेलुगू में मिलाकर 1.75 करोड़ कमाए थे. भारत में पहले दिन वॉर ने 53.35 करोड़ कमाए. वॉर आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पछाड़कर हिंदी सिनेमा की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनी.


#2. वॉर ने ऋतिक रोशन के करियर को नई ऊंचाई दी है. वॉर ऋतिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है.


#3.वॉर टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है. 53.35 कमाई के साथ वॉर टाइगर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म है.


#4. वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. उनकी पिछली फिल्म बैंग बैंग थी, जो कि हिट रही थी. वॉर सिद्धार्थ आनंद के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी है.


#5. वॉर 2 अक्टूबर को गाधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई थी. गांधी जयंती की छुट्टी का फिल्म को भरपूर फायदा मिला. वॉर नेशनल हॉलिडे पर ओपनिंग डे सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.


#6. वॉर के साथ सिनेमाघरों पर साय रा नरसिम्हा रेड्डी और हॉलीवुड फिल्म जोकर रिलीज हुई थी. लेकिन वॉर की कमाई पर दोनों फिल्मों का कोई असर नहीं पड़ा. इसके उलट वॉर ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया.









#7. वॉर ओरिजनल फिल्म है. ये ना ही किसी फिल्म का 


Popular posts
डीटीसी के 44 ड्रााइवरों के खिलाफ मामला दर्ज दिल्ली पुलिस ने 29 मार्च को प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए 44 दिल्ली परिवहन निगम बस ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है "बस ड्राइवर, कंडक्टर और डीआईआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम) के प्रमुख सीके गोयल और अन्य सरकारी कर्मचारियों ने अपराध किया है।
आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज के स्कूलों में रह रहे है 145 प्रवासी मजदूर दिल्ली मैं कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन के बीच आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज में सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 145 प्रवासी मजदूर को रखा गया है।
लॉकडाउन के चलते आज मंदिरों में भी भीड़ नजर नहीं आ रही
Image
गुरुग्राम में 10 में नौ मरीज ठीक हुए गुरुग्राम के दस कोरोना वायरस रोगियों में से 9 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 120 हुई : अरविंद केजरीवाल दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के चलते 766 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 112 पॉजिटिव , बाकि संदिग्ध हैं। 112 में से एक वेंटिलेटर पर है जबकि दो ऑक्सीजन पर है। 109 लोगों की स्थिति सामान्य है। मरकज से निकाले गए 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 1810 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। दिल्ली में आज सुबह तक कुल 120 संक्रमित। हालांकि शाम तक संक्रमितों का आंकड़ा 152 तक जा पहुंचा है।