Delhi Election 2020 : ‘युवाओं से स्फूर्ति दे रही है हवाओं में फैली सकारात्मकता’

नई दिल्ली, प्रियंका दुबे मेहता। एक तरफ युवा शक्ति राजनीति को नए आयाम दे रही है तो दूसरी तरफ उम्र दराज नेता भी अपना दमखम दिखाने में लगे हुए हैं। अपनी ऊर्जा से ने केवल लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं बल्कि अपने आप को भी इस इस रेस में मजबूती से खड़ा भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक नेता हैं दिल्ली के शहादरा विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल। अपने आप को चुनावों की चुनौतियों से निपटने के लिए पहले से फिट रखा और चुनावों के दौरान भी वे अनुशासित दिनचर्या जी रहे हैं।


डायट में केवल हल्का भोजन


उनका कहना है कि शारीरिक और मानसिक थकान भले ही उन्हें नहीं होती लेकिन कई बार बोलने में समस्या जरूरत आती है लेकिन इसके लिए वे चिकनाईयुक्त भोजन से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं। उनका कहना है कि हल्का भोजन वैसे भी सभी बीमारियों से दूर रखता है। इसके अलावा दिन व रात का भोजन वे लोगों के बीच ही करते हैं।


सैर से रहते हैं फिट


गोयल का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक थकान नहीं होती क्योंकि वे साल भर फिटनेस रुटीन अपनाते हैं। उनकी स्फूर्ति का एक और कारण भी है कि वे एक स्पोर्ट्स परसन रहे हैं और टीटी और बैडमिंटन जैसे खेलों से जुड़े रहे हैं। हंसराज कॉलेज की टीम से वे कई यागदार मैच भी खेल चुके हैं। अब भी वे बैडमिंटन नियमित रूप से खेलते हैं। नियमित तौर पर सैर, योग व खेल उन्हें फिट रखते हैं। चुनाव प्रचार में यह सब तो नहीं हो पा रहा है लेकिन वे सैर जरूर करते हैं।


दिन में आधे घंटे का आराम


लागातर काम करने के बीच गोयल दिन में आधे घंटे का आराम जरूर लेते हैं लेकिन इस आराम के लिए उन्हें कोई विशेष जगह या एकांत नहीं चाहिए। वे कहीं भी लोगों के बीच भी आंखें बंद कर लेते हैं और उसी में उन्हें ऊर्जा मिल जाती है। रात को देर से सोना और सुबह उठना उनके रुटीन का हिस्सा शुरू से ही है।


कवि भी हैं नेता जी


राम निवास गोयल समाज सेवा से तो जुड़े रहे हैं लेकिन उनकी रुचियों में किताबें पढ़ना, बागवानी करना और कविताएं लिखना शामिल है। उनका कहना है कि निराला की कविताएं उन्हें सुकून देती हैं। वे उनके पसंदीदा कवि हैं और लिखने की प्रेरणा भी वहीं से निलती है। लिखने के लिए उन्हें किसी विशेष जगह या परिस्थिति की जरूरत नहीं पड़ती। वे प्रेम से लेकर देशभक्ति की कविताएं लिखते हैं।


सफारी सूट है पसंदीदा पहनावा


रामनिवास गोयल अपने पहनावे का विशेष ख्याल रखते हैं। उनका कहना है कि सफारी सूट उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। उनके अधिकतर परिधान सफेद रंग के हैं। सफारी सूट के अलावा विभिन्न अवसरों पर बंद गले के कोट व जैकेट पहनना पसंद है।


सोशल मीडिया है वक्त की जरूरत


गोयल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। उनका कहना है कि फिलहाल ज्यादा वक्त नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने इसका जिम्मा अपने बेटे को दे रखा है। उसमें भी उसे सलाह देना, संदेश पढ़ना और उसका रिप्लाई क्या करना है, इन सभी बातों को तय वे स्वयं करते हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया हर क्षेत्र के लिए व्यापक मंच साबित हो रहा है।


सकारात्मक माहौल से बढ़ा आत्मविश्वास


गोयल का कहना है कि हवाओं में फैली सकारात्मकता उन्हें थकने नहीं देती और वे निरंतर चलते रहते हैं। लोगों का सकारात्मक रिस्पॉन्स और युवाओं की ऊर्जा उन्हें पल-पल बेहतर करने की प्रेरणा और उज्ज्वल भविष्य का इशारा दे रहा है।


Popular posts
डीटीसी के 44 ड्रााइवरों के खिलाफ मामला दर्ज दिल्ली पुलिस ने 29 मार्च को प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए 44 दिल्ली परिवहन निगम बस ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है "बस ड्राइवर, कंडक्टर और डीआईआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम) के प्रमुख सीके गोयल और अन्य सरकारी कर्मचारियों ने अपराध किया है।
आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज के स्कूलों में रह रहे है 145 प्रवासी मजदूर दिल्ली मैं कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन के बीच आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज में सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 145 प्रवासी मजदूर को रखा गया है।
लॉकडाउन के चलते आज मंदिरों में भी भीड़ नजर नहीं आ रही
Image
गुरुग्राम में 10 में नौ मरीज ठीक हुए गुरुग्राम के दस कोरोना वायरस रोगियों में से 9 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 120 हुई : अरविंद केजरीवाल दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के चलते 766 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 112 पॉजिटिव , बाकि संदिग्ध हैं। 112 में से एक वेंटिलेटर पर है जबकि दो ऑक्सीजन पर है। 109 लोगों की स्थिति सामान्य है। मरकज से निकाले गए 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 1810 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। दिल्ली में आज सुबह तक कुल 120 संक्रमित। हालांकि शाम तक संक्रमितों का आंकड़ा 152 तक जा पहुंचा है।