बजट की खास बातें-

शिक्षा-
2024 में दुनिया के एजुकेशन मैप पर हैप्पीनेस क्लास को लाएंगे।
देशभक्ति का पाठ्यक्रम लाएंगे। बड़ी क्लास के सभी बच्चों को अखबार देंगे।
इंग्लिश स्पीकिंग क्लास जारी रहेगी, इसके लिए 12 करोड़ प्रस्तावित। 
इंफ्रास्ट्रक्चर में 15 नए स्कूल, डिजिटल क्लास रूम बनाएंगे।
100 करोड़ का खर्च, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एजुकेशन को लेकर।
हेल्थ कार्ड जारी होगा। पैरेंट का वर्कशॉप किया जाएगा।
2034 की दुनिया के लिए बच्चों को तैयार करेंगे।
सिलेबस में राज्य बोर्ड का गठन, अपना बोर्ड होगा।
अर्ली एजुकेशन के लिए कानून लाएंगे।
145 स्कूल ऑफ एक्सेलेंस खोले जाएंगे।
आयुष्मान योजना लागू करेगी दिल्ली सरकार
अलग बोर्ड बनाने को लेकर काम करेगी दिल्ली सरकार
कोरोना वायरस से निपटने के लिए इस साल 3 करोड़ और अगले वित्त वर्ष(2020-21) के लिए 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया।

पर्यावरण के लिए-
पर्यावरण मार्शल का प्रावधान किया गया है।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए 30 करोड़ का प्रावधान है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने पर काम-
11 हजार बसों के बेड़े को बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
मल्टी लेवल डिपो बनाए जाएंगे।

जल व सीवर योजना-
दिल्ली सरकार की सीवर कनेक्शन योजना शुरू होगी
सीवर कनेक्शन के लिए 31 मार्च तक आवेदन करने वालों को कोई शुल्क नहीं।
सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में पहुंचेगा पानी, 24 घण्टे मिलेगा साफ पानी।
वर्षा जल संचयन के प्लांट लगाए जाएंगे।

समाजिक कार्य
दिल्ली की दिवाली के साथ-साथ पूर्वांचल उत्सव मनाया जाएगा।
पिछले दिनों हुए दंगों को देखते हुए पीस एंड हारमनी नाम से योजना लाएंगे।

ग्राफिक से समझें दिल्ली सरकार का बजट" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
डीटीसी के 44 ड्रााइवरों के खिलाफ मामला दर्ज दिल्ली पुलिस ने 29 मार्च को प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए 44 दिल्ली परिवहन निगम बस ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है "बस ड्राइवर, कंडक्टर और डीआईआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम) के प्रमुख सीके गोयल और अन्य सरकारी कर्मचारियों ने अपराध किया है।
आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज के स्कूलों में रह रहे है 145 प्रवासी मजदूर दिल्ली मैं कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन के बीच आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज में सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 145 प्रवासी मजदूर को रखा गया है।
लॉकडाउन के चलते आज मंदिरों में भी भीड़ नजर नहीं आ रही
Image
गुरुग्राम में 10 में नौ मरीज ठीक हुए गुरुग्राम के दस कोरोना वायरस रोगियों में से 9 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 120 हुई : अरविंद केजरीवाल दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के चलते 766 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 112 पॉजिटिव , बाकि संदिग्ध हैं। 112 में से एक वेंटिलेटर पर है जबकि दो ऑक्सीजन पर है। 109 लोगों की स्थिति सामान्य है। मरकज से निकाले गए 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 1810 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। दिल्ली में आज सुबह तक कुल 120 संक्रमित। हालांकि शाम तक संक्रमितों का आंकड़ा 152 तक जा पहुंचा है।